तीसरी बार सीएम हेमंत को मेल से मिली जान से मारने की धमकी
1 min readराँची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर ई-मेल के जरिए अपशब्द भरा धमकी मिला है। इस बार कर्नाटक से आये मेल में सीएम को अपशब्द कहा गया है। इस मामले में गोंदा थाना में। प्राथमिकी दर्ज की गई है । पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसमें मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के ई-मेल सेक्रेटरी टू सीएम पर विक्रम नाम के एक व्यक्ति द्वारा 25 मई को दिन के 3 बजकर 19 मिनट पर एक ई-मेल भेजा गया था। जिसमें लिखा था कि बा…. सो…. आई विल बियर योर डेथ सेरेमनी कॉस्ट फ्राम माई पर्सनल पॉकेट। थर्ड क्लास बा…… डाई एज सून पॉसिबल।बता दे कि इससे पूर्व भी दो बार भी ई-मेल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। जिसका सर्वर जर्मनी , स्विट्जरलैंड में मिला था।
पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही सीआईडी दोनों ही देशों से लगातार पत्राचार कर रही है। पर इसबार जो धमकी भरा मेल मुख्यमन्त्री हेमन्त सोरेन को भेजा गया है वो किसी विक्रम घोघरी मॉनेशवर नामक शख्स द्वारा बेंगलुरु, कर्नाटक से भेजा गया । इस मामले की जांच साइबर सेल सहित झारखंड पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद कोई भी पुलिस का अधिकारी इसपर बोलने से बच रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पूर्व जुलाई 2020 और जनवरी 2021 भी मेल के द्वारा मुख्यमन्त्री हेमन्त सोरेन को धमकी मिल चुकी है।
