जमशेदपुर : 7 वे विश्व योग दिवस के अवसर पर भाजपा नेता प्रो जटा शंकर पाण्डेय ने अपने आवास पर ही योग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज वैश्विक महामारी के दौर में योग का महत्त्व ज्यादा बढ़ गया है। आज निरोग रहने का एक मात्र साधन योग ही रह गया है। इसीलिए आज का आह्वान है करें योग रहे निरोग।