आरोग्यशाला में करोड़ों का एक्सपायरी दवाई मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप, करोड़ों रुपए के घोटाले की बु,
1 min readजांच का विषय -विधायक बंधु तिर्की
रॉंची जिला के इटकी प्रखंड़ स्थित आरोग्यशाला में करोड़ो रूपये का एक्सपायरी दावा पाया गया। मांडर विधायक बंधू तिर्की ने आरोग्यशाला के निरीक्षण के क्रम में डब्ल्यू सी वार्ड पहुंचे तो वहां करोड़ों रुपये के मलेरिया,Tb की दावा एक्सपायर देख होश उड़ गए । मौके पर बंधु तिर्की ने कहा कि आरोग्यशाला में बड़ा खेल हुआ है। करोड़ों का दवा मंगा कर रोगियों को बाटा नही गया है और दवा को एक्सपायर करा दिया गया है। इसका जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य स्तर का मलेरिया व अन्य दवा मंगा कर यहां गोदाम में डंप कर दिया गया है इसका सुधि लेने वाला कोई नही है।

उन्होने ने कहा कि इन सारी चीजों का जांच होना चाहिये। जिन लोगों का दवा खरीद व फरोख्त में संलिप्तता है वैसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई होनी चाहिये।
आरोग्यशाला के स्वीट एंड एंड डॉ रंजीत प्रसाद ने भी इस मामले पर ठोस जवाब नहीं दिया।