सीपीएस आदित्यपुर के जूनियर विंग में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी का उल्लासपूर्ण आयोजन
1 min read
जमशेदपुर:सेंट्रल पब्लिक स्कूल (सीपीएस), आदित्यपुर के जूनियर विंग में 13 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी जैसे फसल उत्सवों को बड़े उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें नर्सरी से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विभिन्न क्षेत्रों में मनाए जाने वाले फसल पर्वों के महत्व से परिचित कराना था।


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पारंपरिक गीत, नृत्य, कहानी सुनाने तथा कला-शिल्प गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने इन पर्वों के सामाजिक-सांस्कृतिक महत्व, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता, किसानों के सम्मान और ‘एकता में विविधता’ के मूल्यों पर प्रकाश डाला। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे बच्चों ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम का सफल आयोजन शिक्षिकाओं सुमन अग्रवाल, अनुश्री सरकार, मनोरमा महापात्र, बिभा झा, च. प्रशांति, रितिका सिंह सहित अन्य शिक्षकों एवं जूनियर विंग समन्वयक के सहयोग से संपन्न हुआ, जबकि विद्यालय प्रबंधन ने सभी के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।
