युवा दिवस पर रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में सहयोगी कर्मचारियों के बीच वस्त्र वितरण, सेवा भाव का संदेश
1 min read
जमशेदपुर: राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में सेवा और संवेदनशीलता का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में चतुर्थ वर्ग एवं गैर-शैक्षणिक सहयोगी कर्मचारियों के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान समूह के अध्यक्ष राम बचन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के अनुसार मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी शिक्षा है और इसी विचार को आत्मसात करते हुए संस्थान समाज सेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय है।

उन्होंने एवं संस्थान की अध्यक्षा रंभा देवी ने कर्मचारियों को वस्त्र वितरित कर उनके द्वारा किए जा रहे सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। यह कार्यक्रम कॉलेज के एनएसएस विभाग के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें परिसर में कार्यरत सभी गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. भूपेश चंद की भी सराहनीय भूमिका रही।
