जमशेदपुर में एमएसएमई का ईएसडीपी कौशल विकास कार्यक्रम शुरू
1 min read
जमशेदपुर:सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय (एमएसएमई-डीएफओ), रांची की ओर से 12 दिसंबर 2025 को ई-डिजिटल इंडिया, साकची (जमशेदपुर) में उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम (ईएसडीपी) का शुभारंभ किया गया। छह सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 प्रतिभागी शामिल हैं, जिन्हें कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग एवं साइबर सिक्यूरिटी में गहन एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि वे स्वरोजगार और स्टार्टअप की दिशा में आत्मनिर्भर बन सकें।


कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जिसमें ई-डिजिटल इंडिया के निदेशक रामकृष्ण ठाकुर ने स्वागत उद्बोधन दिया। ईएसडीपी योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शुभारंभ सुरेंद्र शर्मा, सहायक निदेशक (आईईडीएस), एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची तथा शंकर लाल मीना, सहायक निदेशक (आईईडीएस) ने किया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर चंद्रकांत ने उद्यमियों के लिए उपलब्ध विभिन्न ऋण योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी। अपने संबोधन में सुरेंद्र शर्मा ने एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए ऐसे कौशल विकास कार्यक्रमों के लाभों पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को स्वरोजगार एवं उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित किया, वहीं शंकर लाल मीना ने डीसी एमएसएमई कार्यालय की योजनाओं और स्व-उद्यमिता के लाभों को विस्तार से बताते हुए युवाओं को नवाचार और स्टार्टअप के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
