रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
1 min read
जमशेदपुर:रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विभाग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. भूपेश चंद्र ने मानवाधिकारों की आवश्यकता और महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार जन्मसिद्ध अधिकार हैं, इसलिए इनके प्रति सजग रहते हुए दूसरों के अधिकारों की रक्षा करना भी प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है।

इस वर्ष की थीम “दैनिक आवश्यकता” के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए मानवाधिकार विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, ताकि वे नागरिक जीवन में मानवाधिकारों की उपयोगिता और सुरक्षा के महत्व को समझ सकें। इस दौरान छात्राओं मनीषा, मोनालिसा और सरोजिनी ने “हम होंगे कामयाब” गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में सरोजिनी बारी, पार्वती लिंयागी, दीपक कुमार, लक्ष्मी हेंब्रम, संजीत, विवेक दराईबुरु, गायत्री पिंगुवा, सरिता पूर्ति एवं संजुक्ता पूर्ति ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
