मुजफ्फरपुर में मंदिरों के फूलों से बनेगी अगरबत्ती, उज्जैन तकनीक से सीखेगा नगर निगम
1 min read
Bihar:मुजफ्फरपुर नगर निगम अब शहर के मंदिरों और पूजा स्थलों से निकलने वाले फूलों के अपशिष्ट का इस्तेमाल अगरबत्ती बनाने में करेगा। इस पहल के तहत नगर निगम ने सात सदस्यीय टीम का गठन किया है, जिसमें चार महिलाएं और तीन पुरुष कर्मचारी शामिल हैं। टीम सिटी मैनेजर के नेतृत्व में धार्मिक नगरी उज्जैन जाएगी, जहां फूलों से अगरबत्ती बनाने की पूरी प्रक्रिया और तकनीक को सीखा जाएगा। नगर निगम की योजना केवल अगरबत्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि इस अपशिष्ट से अन्य पूजन सामग्री भी तैयार की जाएगी। इस कदम से न केवल कचरा प्रबंधन में मदद मिलेगी, बल्कि यह निगम के लिए राजस्व का नया स्रोत भी खोल सकता है। यदि यह प्रयास सफल रहा, तो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा और मंदिरों से आने वाले जयमाल और प्रसाद के फूलों का उपयोग एक नई अर्थव्यवस्था में बदलेगा।