November 28, 2025

NEWS TEL

NEWS

नेतरहाट में शुरू हुई रोमांचक जंगल सफारी, 40 किलोमीटर के नए सफर से बढ़ेगा पर्यटन

झारखंड के लोकप्रिय पर्वतीय पर्यटन स्थल नेतरहाट में बहुप्रतीक्षित जंगल सफारी की शुरुआत कर दी गई है, जिससे इसे राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक नया कदम माना जा रहा है। पलामू टाइगर रिज़र्व और पर्यटन विभाग के संयुक्त संचालन में शुरू की गई इस सुविधा के माध्यम से पर्यटक अब लगभग 40 किलोमीटर लंबे रोमांचक जंगल मार्ग का अनुभव कर सकेंगे, जहाँ वे उन प्राकृतिक और अनछुए स्थलों तक भी पहुँच पाएंगे जहाँ आमतौर पर पर्यटक नहीं जा पाते थे। स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने बताया कि सफारी में अपर घघरी, लोअर घघरी, घने जंगलों के बीच बने व्यू पॉइंट सहित कई खूबसूरत स्थलों को शामिल किया गया है। तीन खुली गाड़ियों से शुरू हुई यह तीन घंटे की यात्रा पर्यटकों को नेतरहाट की प्राकृतिक विविधता का करीब से एहसास कराएगी। समुद्र तल से 3700 फीट की ऊंचाई पर बसे नेतरहाट में नवंबर से फरवरी के बीच पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है और जंगल सफारी शुरू होने से पर्यटन को नई गति मिलने के साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। सनसेट प्वाइंट, कोयल व्यू, नाशपाती बागान, शैले हाउस और नेतरहाट डैम जैसे पहले से मौजूद पर्यटन स्थलों के साथ यह नई पहल नेतरहाट के पर्यटन अनुभव को और समृद्ध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.