धर्मेंद्र देओल का निधन: बॉलीवुड और देशभर में शोक, पीएम और राष्ट्रपति ने जताया दुःख
1 min read
बॉलीवुड: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर देशभर में शोक की लहर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी क्षति है और उनकी विरासत युवाओं को प्रेरित करती रहेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने संवेदना प्रकट करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। उन्होंने अपने हर किरदार में आकर्षण और गहराई भरी और अपनी विविध भूमिकाओं से अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि धर्मेंद्र ने अपने अभिनय के जरिए छह दशकों तक देशवासियों के दिल को छुआ और वे हमेशा हमारे बीच रहेंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखने की बात कही। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 65 वर्षों के लंबे फिल्मी करियर में धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में ‘ही-मैन’ के नाम से अपनी खास पहचान बनाई। उनके निधन से फिल्म उद्योग को अपूरणीय क्षति हुई है और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।