झारखंड में शिक्षकों का बड़ा ऐलान, टाटानगर में धमाके से हड़कंप—दिनभर रही हलचल
1 min read
झारखंड: सोमवार को कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं। राज्य सरकार के खिलाफ वित्तरहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जब तक 75% अनुदान वृद्धि पर सरकार निर्णय नहीं लेती, तब तक प्रदेश के 600 स्कूल और इंटर कॉलेज 2025-26 का अनुदान प्रपत्र नहीं भरेंगे। रांची में एक महिला शिक्षिका को गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद के नाम पर 87 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। साहिबगंज से गोड्डा-देवघर की दूरी कम करने के लिए जिरूल-करमाटांड पथ के निर्माण कार्य की तैयारी तेज हो गई है। रेलवे से जुड़ी एक बड़ी अपडेट में आद्रा मंडल में 24 से 30 नवंबर तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है, जिसमें कुछ को रद्द और कुछ का मार्ग बदला गया है। वहीं SIR विवाद को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है और चुनाव आयोग ने मामले में रिपोर्ट मांगी है। टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर दो धमाकों के बाद अफरा-तफरी मच गई, जहां एक सीएनजी ऑटो में आग लगने के बाद दो जोरदार विस्फोट हुए। इसके अलावा रांची को सुंदर बनाने के लिए शुरू की गई कई परियोजनाओं के अधर में लटकने और करोड़ों रुपये बर्बाद होने का मुद्दा भी दिनभर चर्चा में रहा।