युवाओं को मिलेगा मंच और सिनेमा का प्रशिक्षण, गीता थिएटर 30 नवंबर को आयोजित करेगा एक दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप
जमशेदपुर में युवाओं को मंच और सिनेमा की बारीकियों से रूबरू कराने के उद्देश्य से गीता थिएटर द्वारा 30 नवंबर, रविवार को एक दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इसका पोस्टर बिष्टुपुर स्थित ब्रूबेक कैफे में लांच किया गया, जहां गीता थिएटर की टीम ने बताया कि वर्कशॉप में अभिनय, संवाद, मंच प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक और शॉर्ट फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा। थिएटर और फिल्म से जुड़े रांची एवं स्थानीय अनुभवी कलाकार भी इसमें शामिल होकर युवाओं को व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव साझा करेंगे।

वर्कशॉप का नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी और सचिव प्रेम दीक्षित करेंगे। आयोजकों के अनुसार प्रतिभागियों को भविष्य में होने वाली अखिल भारतीय नाट्य/नृत्य प्रतियोगिताओं में गीता थिएटर की ओर से भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन में झारखंड सरकार फिल्म बोर्ड के सदस्य श्री राजू मित्रा, जेएफटीटीए अध्यक्ष डॉ. ताज़दार आलम सहित कई सामाजिक व सांस्कृतिक हस्तियां मौजूद रहीं।