November 24, 2025

NEWS TEL

NEWS

“एनएसयू छात्रों का सेरिकल्चर एवं तसर केंद्र में शैक्षिक भ्रमण, रेशम उत्पादन की तकनीकों का प्रत्यक्ष अध्ययन”

1 min read

जमशेदपुर:प्राणी विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विभाग, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के लिए शैक्षणिक उन्नयन कार्यक्रम के तहत सेरिकल्चर एवं तसर केंद्र, सरायकेला-खरसावां, झारखंड का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया।इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को सेरिकल्चर से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराना था। छात्रों ने रेशम कीट पालन, पौष्टिक पौधों की खेती, कोकून प्रसंस्करण और तसर रेशम उत्पादन की तकनीकों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। विशेषज्ञों ने उन्हें झारखंड में सेरिकल्चर के वैज्ञानिक, आर्थिक और पारिस्थितिक महत्व की विस्तृत जानकारी प्रदान की।संकाय सदस्यों ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक अनुभव से जोड़ने में अत्यंत उपयोगी होते हैं, विशेषकर कीट जीवविज्ञान, आर्थिक वनस्पति, ग्रामीण विकास और सतत आजीविका जैसे क्षेत्रों में।छात्रों ने इस अनुभव को अत्यंत लाभकारी बताया। उनके अनुसार, इस भ्रमण ने उन्हें पाठ्यक्रम से संबंधित वास्तविक प्रक्रियाओं को समझने में मदद की और स्थानीय पारंपरिक उद्योगों के प्रति जागरूकता बढ़ाई। साथ ही, जैव-आधारित उद्यमिता की संभावनाएं भी सामने आईं।विभाग ने सेरिकल्चर एवं तसर केंद्र के अधिकारियों का उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.