बिरसा मुंडा जयंती पर शिक्षकों ने बच्चों संग किया माल्यार्पण, नशा मुक्ति का दिया संदेश
1 min read
जमशेदपुर : भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर शहरभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रही। स्थानीय विद्यालय में शिक्षकों ने छात्रों के साथ मिलकर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष, आदिवासी समाज के उत्थान में उनकी भूमिका और जंगल-जमीन की रक्षा के लिए उनके योगदान के बारे में बताया। कार्यक्रम के पश्चात शिक्षकों ने छात्रों के बीच नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया और उन्हें समझाया कि नशा न केवल स्वास्थ्य बल्कि परिवार और समाज के लिए भी हानिकारक है। विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने नशा मुक्त समाज और बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया, जबकि अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने शिक्षकों की इस पहल की सराहना की।