झारखण्ड स्थापना दिवस पर ‘डिजिटल झारखण्ड अभियान’ की शुरुआत, मातृभाषाओं में मिलेगी डिजिटल शिक्षा
1 min read
जमशेदपुर: झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर E-Digital India Skill Development Institute ने राज्य में डिजिटल सशक्तिकरण को नई दिशा देने के लिए ‘डिजिटल झारखण्ड अभियान’ की शुरुआत की है। इस पहल के माध्यम से संस्थान झारखण्ड की प्रमुख मातृभाषाओं—संथाली, हो और मुंडा—में डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराएगा, ताकि आधुनिक तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल कौशल राज्य के हर नागरिक तक सरल और अपनी भाषा में पहुँचे। संस्थान के निदेशक रामकृष्ण (ठाकुर सर) ने बताया कि मातृभाषा आधारित डिजिटल शिक्षा से झारखण्ड का युवा तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनेगा और यह पहल डिजिटल झारखण्ड की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्थापना दिवस पर संस्थान ने आम लोगों से अपील की है कि वे एक छोटा-सा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करें और गूगल पर ‘झारखण्ड स्थापना दिवस’ एवं इस डिजिटल पहल के बारे में सकारात्मक टिप्पणी पोस्ट करें। साथ ही अन्य स्थानीय भाषाओं के सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। E-Digital India Skill Development Institute लंबे समय से राज्य में डिजिटल जागरूकता, कौशल विकास और रोजगार आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है, और नई पहल भाषा आधारित डिजिटल शिक्षा को एक नई पहचान देगी। संपर्क: E-Digital India Skill Development Institute, साकची, जमशेदपुर, मो.: 9934141233.