धनबाद में दूसरे दिन भी पानी की किल्लत, आज से बहाल होगी जलापूर्ति की उम्मीद
झारखंड: धनबाद में लगातार दूसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही, जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में लोग पानी के लिए टैंकर मंगवाते या बोतलबंद पानी खरीदते नजर आए, वहीं चापाकलों पर भीड़ लगी रही। पेयजल विभाग ने बताया कि कालीडीह गोविंदपुर में क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। सोमवार की सुबह चार बजे मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पानी छोड़ा गया, जो दोपहर तक पहुंचा। इसके बाद उसे स्टोर कर ट्रीटमेंट प्रक्रिया शुरू की गई और शाम चार बजे से जलमीनारों में पानी भरने का काम शुरू हुआ। विभाग के अनुसार मंगलवार से शहर के 19 जलमीनारों से जलापूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। मरम्मत के दौरान निरसा क्षेत्र में अवैध कनेक्शन से क्षतिग्रस्त पाइप को भी बदला गया और सिंहपुर से भेलाटांड़ तक पेट्रोलिंग कर छोटे लीकेज को दुरुस्त किया गया। क्षतिग्रस्त पाइप के कारण भेलाटांड़ में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा था, जिसका असर पूरे शहर में देखा गया।