स्वर्णरेखा नदी घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, एनडीआरएफ और पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
1 min read
जमशेदपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ का पहला अर्घ्य आज शाम को अर्पित किया जाएगा, जिसे लेकर श्रद्धालु अब नदी घाटों की ओर पहुँचने लगे हैं। जैसे-जैसे सूर्यास्त का समय नजदीक आएगा, श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर उमड़ने की संभावना है। स्वर्णरेखा नदी घाट पर दोपहर से ही व्रती और श्रद्धालु दौरा लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। स्वर्णरेखा नदी के गांधी घाट पर एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तैनात की गई है, जबकि पूरे शहर में बनाए गए 38 घाटों पर कुल 300 एनडीआरएफ जवानों और जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन की विशेष नजर है ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से आस्था के इस पर्व का निर्वहन कर सकें।