एनडीए में सीट शेयरिंग पर घटक दलों में असहमति, जदयू और बीजेपी ने उम्मीदवारों की तैयारी की शुरू
1 min read
बिहार: विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर घटक दलों में अभी भी सहमति नहीं बन पाई है। रविवार को बीजेपी और जदयू के बीच 101-101 सीटों का बंटवारा हुआ, वहीं लोजपा (रा) को 29, हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें दी गई हैं। इसके बावजूद ‘हम’ और रालोमो में सीटों को लेकर असंतोष देखा जा रहा है।जदयू ने लोजपा (रा) को दी गई कुछ सीटों पर आपत्ति जताई है और बदलाव की मांग की है।

उदाहरण के तौर पर सहरसा जिले के सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र में जदयू ने लोजपा (रा) के दावे को खारिज कर विधायक रत्नेश सदा को उम्मीदवार बनाया। जदयू ने अपनी सीटों की संख्या कम करने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे यदि कोई नया दल एनडीए में शामिल होता है तो सीटों का पुनः बंटवारा करना पड़ेगा।बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को नामांकन के लिए जरूरी कागजात तैयार रखने को कहा है। एनडीए के घटक दलों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस संभवतः मंगलवार को होगी, जिसमें सीटों और उम्मीदवारों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, नई स्थिति में नए दल के लिए 6-8 सीटों का प्रबंध किया जाएगा, जबकि जदयू ने अपनी सीटों में कोई कटौती स्वीकार नहीं की है। इसके बीच, महागठबंधन अभी भी सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय नहीं ले पाया है। एनडीए का यह रणनीतिक कदम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन की एकजुटता बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
