बिहार चुनाव से पहले जन सुराज को बड़ा झटका, मोनाजिर हसन ने छोड़ी पार्टी; AIMIM के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव
1 min read
बिहार: विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री और चार बार के विधायक मोनाजिर हसन ने पार्टी छोड़ दी है और अब वे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के टिकट पर मुंगेर से चुनाव लड़ेंगे। बताया जा रहा है कि मोनाजिर हसन को जन सुराज की ओर से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

हैरानी की बात यह है कि सोमवार को जन सुराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोनाजिर हसन प्रशांत किशोर (PK) के साथ मंच पर बैठे दिखे थे, जिसके कुछ ही घंटे बाद उनके इस्तीफे की खबर सामने आई। जन सुराज ने आज 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जबकि इससे पहले 51 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे। टिकट वितरण के बाद पटना के शेखपुरा हाउस परिसर में कई दावेदारों ने नाराजगी जताई और टिकट बंटवारे में गड़बड़ी के आरोप लगाए।पार्टी महासचिव किशोर मुन्ना ने कहा कि टिकट से वंचित कार्यकर्ताओं की नाराजगी स्वाभाविक है और पार्टी उनसे बातचीत कर असंतोष दूर करने की कोशिश करेगी।

मोनाजिर हसन के जन सुराज छोड़ने से मुंगेर का सियासी समीकरण बदलने की संभावना जताई जा रही है। वे पहले जेडीयू और भाजपा में भी रह चुके हैं। मोनाजिर 2009 में बेगूसराय से सांसद चुने गए थे और राबड़ी देवी व नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, उनके AIMIM में जाने से जन सुराज को मुस्लिम वोटबैंक में नुकसान झेलना पड़ सकता है।
