October 14, 2025

NEWS TEL

NEWS

आरजेडी ने 53 सीटों पर उम्मीदवार किए तय, तेजस्वी यादव की रणनीति पर लगी मुहर

1 min read

Newstel desk:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को तेज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने कुल 53 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। इसमें शनिवार को घोषित 46 संभावित उम्मीदवारों के अलावा रविवार को सात नए नाम सामने आए हैं। नए सूची में मधुबनी से समीर महासेठ, अस्थावां से रवि रंजन यादव उर्फ छोटू मुखिया, जहानाबाद से सुदय यादव, लालगंज से शिवानी शुक्ला, मटिहानी से बोगो सिंह, गुरुआ से विनय यादव और नवीनगर से डब्ल्यू सिंह शामिल हैं।आरजेडी ने उम्मीदवार चयन में अपने कोर वोट बैंक और रणनीतिक सीटों को ध्यान में रखते हुए फोकस किया है।

पार्टी ने खास तौर पर जहानाबाद, लालगंज और मधुबनी जैसी सीटों पर जातीय समीकरण और स्थानीय जनसंपर्क को महत्व दिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अब जल्द ही सभी नामों की औपचारिक घोषणा की जाएगी।इस सूची में शामिल उम्मीदवारों में राघोपुर से तेजस्वी यादव, बख्तियारपुर से अनिरुद्ध यादव, मसौढ़ी से रेखा पासवान, परवत्ता से डॉ. संजीव कुमार, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, मोरवा से रणविजय साहू, समस्तीपुर से अख्तरुल इस्लाम शाहीन, महुआ से मुकेश रौशन, धोरैया से भूदेव चौधरी और मुंगेर से अविनाश कुमार विद्यार्थी के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा झाझा, शेखपुरा, संदेश, कलगांव, शाहपुर, दिनारा, नोखा, डेहरी ऑन सोन, मखदूमपुर, ओबरा, रफीगंज, मधेपुरा, जोकीहाट, लौकहा, बहादुरगंज, बाजपट्टी, हिलसा, फतुहा, इस्लामपुर, एकमा, सिवान, रघुनाथपुर, कांटी, दरभंगा ग्रामीण, नरकटिया, बोधगया, इमामगंज, हायाघाट, मोहिउद्दीन नगर, पातेपुर, मढ़ौरा, सोनपुर, परसा, गरखा और अमनौर जैसी सीटों के भी नाम लगभग तय माने जा रहे हैं।

पार्टी नेतृत्व का मानना है कि शुरुआती चरण में अधिकतर सीटों पर उम्मीदवार तय कर देने से प्रचार अभियान में बढ़त मिल सकती है। आरजेडी की अगली सूची जल्द ही जारी होने की संभावना है और अंतिम फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा। बिहार में चुनावी बिसात लगभग बिछ चुकी है और जेडीयू, भाजपा और अन्य दलों की ओर से भी नामों की घोषणा तेजी से की जा रही है। अब मुकाबला सीट-दर-सीट और प्रत्याशी-दर-प्रत्याशी और अधिक दिलचस्प होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.