सीट बंटवारे पर बढ़ी सियासी खींचतान, BJP की CEC बैठक में उम्मीदवारों पर मंथन, महागठबंधन में भी सस्पेंस जारी
1 min read
बिहार:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें नजदीक आने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। सीट बंटवारे को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। दिल्ली में रविवार को एनडीए और महागठबंधन दोनों की अहम बैठकें हो रही हैं, जिनमें सीट शेयरिंग का अंतिम फार्मूला तय होने की उम्मीद जताई जा रही है।दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बिहार चुनाव 2025 पर CEC (Central Election Committee) की बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे।

बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सी.आर. पाटिल, नित्यानंद राय, विजय सिन्हा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं। माना जा रहा है कि आज की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।वहीं, एनडीए में सीट बंटवारे पर बातचीत अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। जेडीयू नेता संजय झा और ललन सिंह रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, सीटों के अनुपात को लेकर अब भी कुछ मुद्दों पर मतभेद बने हुए हैं, हालांकि दोनों दलों का कहना है कि अगले 24 घंटे में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।महागठबंधन की ओर भी हलचल जारी है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव कल दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में सीट बंटवारे और राज्य में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि “ज्यादातर सीटों पर सहमति बन चुकी है, केवल तीन-चार सीटों पर बात बाकी है, दो दिनों में एलान हो सकता है।”इस बीच, जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उन पर बिना अनुमति प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का आरोप लगा है।

राघोपुर में यह केस दर्ज किया गया है, जहां प्रशांत किशोर लगातार रैलियों और जनसभाओं में सक्रिय हैं।उधर, वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा है कि “महागठबंधन फिलहाल थोड़ा अस्वस्थ है, लेकिन इलाज दिल्ली में होगा और हम सब स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे।” उनके इस बयान को महागठबंधन में चल रही असहमति से जोड़कर देखा जा रहा है।राजद को भी आज बड़ा झटका लगा है। नवादा की विधायक विभा देवी और रजौली के विधायक प्रकाशवीर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और जल्द ही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले खेमे में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगले 48 घंटे बिहार की सियासत के लिए बेहद अहम होंगे। दिल्ली में होने वाली बैठकों से यह तय हो जाएगा कि किस गठबंधन की सीटों पर क्या समीकरण बनता है और किसे टिकट बंटवारे में बढ़त मिलती है।
