आज BJP की CEC बैठक में तय होंगे उम्मीदवार, कल जारी होगी जनसुराज की दूसरी लिस्ट
1 min read
Bihar Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें करीब आ चुकी हैं और सीटों के बंटवारे को लेकर सियासी जोड़-घटाव अपने चरम पर है। एक ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) अपने घटक दलों की सीटों की मांग और संख्या के बीच संतुलन साधने में जुटा है, तो दूसरी ओर महागठबंधन में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं।

दोनों ही खेमों में टिकट बंटवारे को लेकर अंदरूनी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है।पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है। आज शाम केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला ले सकती है। वहीं जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों के अनुपात को लेकर अब तक अंतिम सहमति नहीं बन पाई है।

उधर, महागठबंधन के भीतर भी राजद और कांग्रेस के बीच मनचाही सीटों को लेकर रस्साकशी जारी है। इस बीच, जनसुराज पार्टी ने घोषणा की है कि वह कल अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। सियासी हलकों में माना जा रहा है कि सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद अगले कुछ दिनों में दोनों गठबंधन अपनी पहली सूची जारी कर सकते हैं।
