जमशेदपुर में खुला हैक्सायर इंफ्रा का पहला ब्रांच, अब एक ही छत के नीचे मिलेगा कंस्ट्रक्शन का पूरा समाधान
1 min read
जमशेदपुर : शहरवासियों के लिए एक खुशखबरी है। कंस्ट्रक्शन सेक्टर में तेजी से उभरती कंपनी हैक्सायर इंफ्रा ने अपना पहला ब्रांच जमशेदपुर में खोला है। बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी के सामने स्थित इस नए ब्रांच का उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ रंजीत पाठक, ब्रांच हेड सह जिला समन्वयक प्रियरंजन सिंह (सोनू), निदेशक शशि कुशवाहा सहित कई अधिकारी और स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे।

हैक्सायर इंफ्रा मूल रूप से झारखंड की कंपनी है, जो पैन इंडिया स्तर पर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी का दावा है कि वह अपने ग्राहकों को “एक ही छत के नीचे कंस्ट्रक्शन का पूरा समाधान” उपलब्ध कराती है। ग्राहक को केवल अपनी जमीन देनी होती है, उसके बाद कंपनी भवन निर्माण की पूरी जिम्मेदारी – डिज़ाइन, मटेरियल, इलेक्ट्रीकल, प्लंबिंग और इंटीरियर डेकोरेशन तक – अपने हाथ में ले लेती है।
कंपनी के सीईओ रंजीत पाठक ने कहा कि हैक्सायर इंफ्रा भारत की पहली डिजिटल कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम पर कार्य करती है। ग्राहक वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपने प्लॉट और डिज़ाइन का चयन कर सकते हैं, जिसके बाद कंपनी के अधिकारी साइट विजिट कर निर्माण प्रक्रिया शुरू करते हैं। तय समय-सीमा के भीतर प्रोजेक्ट पूरा कर ग्राहक को सौंप दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि कंपनी डोमेस्टिक और कमर्शियल दोनों प्रकार के प्रोजेक्ट पर काम करती है और एक साधारण आवासीय भवन को मात्र पांच से सात महीने में तैयार कर देती है। फिलहाल कंपनी के प्रोजेक्ट रांची, हजारीबाग और धनबाद में सफलतापूर्वक चल रहे हैं, जबकि जमशेदपुर इसका चौथा ब्रांच है।
ब्रांच उद्घाटन समारोह में कंपनी के अधिकारी बिंदु डांगी, पिंटू प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, अरविंद कुमार, भाई शिवानंद और चित्तरंजन सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।हैक्सायर इंफ्रा के इस कदम से जमशेदपुर और आसपास के लोगों को अब आधुनिक, विश्वसनीय और समयबद्ध निर्माण सेवा एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।