October 14, 2025

NEWS TEL

NEWS

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, अंतर्राज्यीय बैठक में पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान की रणनीति तैयार

1 min read

जमशेदपुर/घाटशिला: आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। स्वच्छ, पारदर्शी और स्वतंत्र निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक यूसीआईएल भवन, जादूगोड़ा में आयोजित हुई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त सरायकेला-खरसावां नीतीश कुमार सिंह, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम पीयूष पांडेय, एसपी सरायकेला-खरसावां मुकेश लुणायत, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग सहित ओडिशा के मयूरभंज और पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर एवं पुरुलिया जिलों के प्रशासनिक-पुलिस प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और सीमावर्ती क्षेत्रों में समन्वय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। डीआईजी ने निर्देश दिया कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर सघन जांच, चौकसी और संयुक्त पेट्रोलिंग की जाए ताकि अवैध शराब, नगदी, ड्रग्स, उपहार सामग्री आदि के परिवहन पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने एफएसटी और एसएसटी टीमों को सक्रिय रखने तथा चेकपोस्टों पर 24×7 निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती थानों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप, वायरलेस और इंटरकॉम नेटवर्क के माध्यम से सतत संचार बना रहे ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय रखते हुए अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

डीआईजी किस्पोट्टा ने कहा कि सभी क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए। साथ ही अंतर्राज्यीय सीमाओं पर फ्लैग मार्च और नाकाबंदी कर संभावित गड़बड़ियों पर अंकुश लगाया जाए।

वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि सभी अधिकारी निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू है और किसी भी गतिविधि से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.