रंभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने मनाया अपना 8वां स्थापना दिवस, छात्रों ने सीपीआर और हेमलिच तकनीक का किया प्रदर्शन

जमशेदपुर: रंभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने 24 सितंबर 2025 को महर्षि वेद व्यास सभागार में अपने 8वें स्थापना दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत असिस्टेंट प्रोफेसर मिसेज मुनमुन के स्वागत भाषण से हुई।
मुख्य अतिथि डॉ. फैसल (आईसीयू इंचार्ज, सदर अस्पताल) ने सीपीआर तकनीक का लाइव प्रदर्शन किया, जिसे देखकर छात्रों ने उत्साहपूर्वक सीखा। इस दौरान श्री सागर चौबे (थीसिस इंस्टीट्यूट निदेशक) ने भी छात्रों को प्रेरित किया।
अध्यक्ष राम बचन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थान की प्रतिबद्धता को साझा किया, जबकि सचिव गौरव बचन ने फैकल्टी और छात्रों को बधाई दी। छात्रों ने सीपीआर सिमुलेशन, चोकिंग और हेमलिच मैन्यूवर पर रोल प्ले कर अपने ज्ञान और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ट्यूटर्स मिस संध्या और मिस अलीशा ने किया, धन्यवाद ज्ञापन नर्सिंग ट्यूटर मिस रिया ने दिया। फैकल्टी सदस्यों का सक्रिय योगदान, विशेषकर मिसेज मोनिशा संतरा, मिस नमानि, मिस दीपिका और मिस समीक्षा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
बी.एड और डी.एल.एड विभाग के स्टाफ सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिससे समारोह और भी भव्य बना।