अब अमूल के प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते, GST 2.0 से मिली खुशखबरी!
1 min read
National desk:अमूल ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी राहत दी है और अपने 700 से अधिक प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं। भारत के सबसे बड़े फूड ब्रांड ने घोषणा की है कि 22 सितंबर 2025 से मक्खन, घी, UHT दूध, बेकरी आइटम्स, कंडेंस्ड मिल्क, फ्लेवर्ड मिल्क, आइसक्रीम, चीज़, पनीर, चॉकलेट्स और माल्ट-बेस्ड ड्रिंक्स सहित 700 से अधिक उत्पाद सस्ते हो जाएंगे।


नई रेट लिस्ट के अनुसार मक्खन (100 ग्राम) ₹62 से घटकर ₹58, चॉकलेट (150 ग्राम) ₹200 से घटकर ₹180, फ्रोजन स्नैक्स (पनीर परांठा 500 ग्राम) ₹200 से घटकर ₹160, घी (1 लीटर) ₹650 से ₹610, UHT दूध (1 लीटर) ₹77 से घटकर ₹75 और पनीर (1 किलो) ₹455 से ₹440 हो गया है।अमूल ने यह फैसला GST 2.0 लागू होने के बाद लिया है, जिससे ग्राहकों को सीधे तौर पर फायदा होगा।


इस कटौती से रोजमर्रा की जरूरतों की खरीदारी पर खर्च कम होगा और उपभोक्ताओं को राहत महसूस होगी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस कदम से दूध और डेयरी उत्पादों की मांग में और बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि कीमतों में यह गिरावट ग्राहकों को आकर्षित करेगी। वेरका के बाद अमूल का यह फैसला उपभोक्ताओं के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है, और इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।

