October 19, 2025

NEWS TEL

NEWS

“भारतीय सिनेमा का गर्व: मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023”

नेशनल डेस्क:भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 देने की घोषणा हुई है। भारत सरकार ने बताया है कि यह अवॉर्ड उन्हें 23 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उन कलाकारों को दिया जाता है जिन्होंने अपने पूरे जीवन में भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है और मोहनलाल निस्संदेह इस सूची में सबसे दमदार नामों में से एक हैं।

करीब चार दशक लंबे करियर में मोहनलाल ने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनकी अदाकारी की खासियत यही रही है कि चाहे रोमांटिक किरदार हो, कॉमिक रोल या गहन भावनाओं से भरा ड्रामा—मोहनलाल हर भूमिका में पूरी तरह ढल जाते हैं। उन्होंने न केवल मलयालम सिनेमा को देशभर में लोकप्रिय बनाया बल्कि अपनी फिल्मों के जरिए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई। यही कारण है कि उन्हें सिर्फ केरल ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा का चमकता सितारा कहा जाता है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “केरल की खूबसूरत धरती से लेकर पूरी दुनिया तक, मोहनलाल जी का काम भारतीय संस्कृति का उत्सव है। उन्होंने हमारी कहानियों को जीवंत किया है और उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।” सच तो यह है कि मोहनलाल का योगदान सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने अपनी अदाकारी और व्यक्तित्व से भारतीय कला और संस्कृति को नई पहचान दिलाई है।

इस अवॉर्ड के साथ मोहनलाल का नाम अब उन दिग्गज कलाकारों की पंक्ति में शामिल हो गया है, जिन्होंने जीवनभर भारतीय सिनेमा की सेवा की है। उनके लिए यह सम्मान सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ओर से उन्हें दिया गया सर्वोच्च आदर है। फैंस के लिए यह खबर किसी उत्सव से कम नहीं और पूरे देश के लिए यह गर्व का क्षण है कि भारतीय सिनेमा का यह महान सितारा अब दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.