एशिया कप 2025: हैंडशेक विवाद पर सूर्या का करारा जवाब, पाकिस्तान फिर हुआ शर्मसार
1 min read
Newstel desk:एशिया कप 2025 जैसे ही सुपर-4 में पहुंचा है, भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले एक बार फिर हैंडशेक विवाद गरमा गया है। ग्रुप स्टेज में हुए मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की घटना ने क्रिकेट से ज्यादा राजनीति और भावनाओं का माहौल बना दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यहां तक धमकी दी थी कि वे टूर्नामेंट से बहिष्कार कर देंगे। लेकिन इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने जो जवाब दिया, उसने ना केवल विवाद को नए मोड़ पर ला दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा छेड़ दी।


पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या सुपर-4 मुकाबले में भी वह हाथ नहीं मिलाएंगे, तो सूर्या ने बड़ी चतुराई से जवाब दिया—“यहां सिर्फ बल्ले और गेंद की टक्कर होगी, भीड़ खचाखच भरी होगी और सभी का पूरा समर्थन मिलेगा। बेहतर होगा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दें और खेल का आनंद लें।” यानी सूर्या ने खेल भावना की बात करते हुए इस विवाद से निकलने की कोशिश की, लेकिन उनका बयान पाकिस्तान के लिए अप्रत्यक्ष रूप से एक करारा तंज साबित हुआ।


उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी कि बाहर के शोर-शराबे और सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें—“फोन बंद करो, आराम करो और सिर्फ खेल पर ध्यान दो।” यह बयान साफ तौर पर भारतीय टीम की मानसिक मजबूती और फोकस को दर्शाता है। वहीं, सूर्या का भावुक खुलासा भी सामने आया कि जब वह राष्ट्रगान बजते समय मैदान पर खड़े होते हैं, तो आंखें बंद कर उस पल को जीते हैं, क्योंकि उनके लिए भारतीय जर्सी पहनना गर्व की बात है।


ग्रुप मैच की जीत को पहलगाम आतंकी हमले के शिकार परिवारों को समर्पित कर चुके सूर्या ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि उनके लिए क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि देश के सम्मान से जुड़ी भावना है। यही वजह है कि उनके हर बयान को पाकिस्तान में बेइज्जती की तरह देखा जा रहा है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सुपर-4 में जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, तो क्या मैदान पर सूर्या का यह जज़्बा और आत्मविश्वास भारत को एक और बड़ी जीत दिलाएगा।
