“जाह्नवी, ईशान और विशाल की होमबाउंड भारत की ऑस्कर एंट्री!”
1 min read
Newstel desk:जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म ‘होमबाउंड’ ने इंडिया को गर्व करने का मौका दिया है। यह फिल्म Oscars 2026 में भारत की ऑफिशियल एंट्री चुनी गई है और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में दुनिया से मुकाबला करेगी।


खास बात ये है कि ‘होमबाउंड’ पहले ही ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी धाक जमा चुकी है—कान्स फेस्टिवल में इसे पूरे 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दर्शकों ने इसे जमकर सराहा।


कहानी उत्तर भारत के छोटे गांव की है, जहां दो दोस्त पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं, लेकिन सपनों की राह में उनका रिश्ता कठिन इम्तिहानों से गुजरता है।

इस इमोशनल जर्नी को न सिर्फ भारतीय दर्शकों ने, बल्कि इंटरनेशनल ऑडियंस ने भी दिल से अपनाया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ‘होमबाउंड’ ऑस्कर स्टेज पर भारत का झंडा बुलंद करेगी।
