मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया घाटशिला के सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का निरीक्षण।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: आगामी उप निर्वाचन को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबान्दा प्रखंड स्थित सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे। श्री कुमार ने मतदाताओं से समय पर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की। उन्होंने घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर उप निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की।

चेकपोस्ट चिन्हित करने और एफएसटी गठित करने के निर्देश
बैठक के दौरान श्री के. रवि कुमार ने निर्देश दिया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी चेकपोस्ट चिन्हित किए जाएं और सीमावर्ती क्षेत्रों में समन्वय स्थापित कर निगरानी को मजबूत किया जाए। उन्होंने एफएसटी गठित करने और अन्य निर्वाचन संबंधी कोषांगों की सूची तैयार करने को कहा। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण करने और व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

बीएलओ के कार्य की सराहना, मतदाताओं को जोड़ने पर जोर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय खेजुरदाड़ी स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने और मृत या अनुपस्थित मतदाताओं की सूची तैयार करने का कार्य करें। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, डीएसपी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।