बीएसएनएल की नीतियों के खिलाफ जमशेदपुर वेंडर एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: बीएसएनएल की मनमानी नीतियों के विरोध में आज जमशेदपुर वेंडर एसोसिएशन ने अध्यक्ष बब्लू झा के नेतृत्व में महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर भी उपस्थित रहे और आंदोलन को अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन के दौरान जब कुछ अधिकारियों ने 3 से 5 प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया, तो संवेदकों ने इसका विरोध करते हुए मांग की कि मुख्य महाप्रबंधक धरना स्थल पर ही आएं। अंततः मुख्य महाप्रबंधक ने स्थल पर आकर सभी संवेदकों से शालीनता पूर्वक वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना।

मुख्य मांगें और संवेदकों की नाराजगी
धरना स्थल पर बब्लू झा ने कहा कि अन्य कंपनियां अपने संवेदकों को बोनस दे रही हैं, जबकि बीएसएनएल अकाउंट सेक्शन की मनमानी के कारण संवेदकों की मेहनत की कमाई बिना सूचना के काटी जा रही है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि चीफ़ अकाउंट्स ऑफिसर की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवेदकों की प्रमुख मांगों में बिना सूचना कमीशन कटौती, SLA के नाम पर शुल्क वसूली, OTT सेवा बंद करने के बावजूद वेबसाइट पर प्रचार, OLT किराए की मनमानी वसूली, जीएसटी भुगतान में देरी और अकाउंट्स ऑफिसर संतोष कुमार का तबादला शामिल हैं।
मुख्य महाप्रबंधक का आश्वासन, चेतावनी भी दी गई
मुख्य महाप्रबंधक ने दो दिनों के भीतर लिखित रूप में सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। हालांकि, बब्लू झा ने चेतावनी दी कि यदि दुर्गा पूजा से पहले मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो सभी टीईपी, संवेदक और एजेंसियां बीएसएनएल इंटरनेट नेटवर्क को डाउन कर देंगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीएसएनएल के अधिकारियों की होगी। इस मौके पर धर्मेंद्र सोनकर, संजय कुमार, सौरभ गुप्ता, मिथिलेश चौधरी, वीरेंद्र सिंह, अजितेश उज्जैन, मनीष कुमार, मोहम्मद आरिफ आजाद सहित कई संवेदक उपस्थित रहे।