सोना देवी विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई ने बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाया अभियान, जुटाई 10,049 रुपये की सहायता राशि।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला की एनएसएस इकाई द्वारा बुधवार को मऊभंडार और घाटशिला बाजार क्षेत्र में पंजाब व हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान एनएसएस टीम ने घाटशिला, मऊभंडार, गुरुद्वारा रोड, दही गोड़ा, घाटशिला बाजार और स्टेशन रोड सहित विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से सहयोग की अपील की। इस अभियान को सफल बनाने के लिए एनएसएस इकाई को छह टीमों में विभाजित किया गया, जिसका नेतृत्व विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों ने किया।

कुलाधिपति ने की छात्रों के प्रयास की सराहना
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि उन्हें गर्व है कि सोना देवी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सच्चे नागरिक की तरह हमेशा राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। प्रभाकर सिंह ने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल छात्रों की बल्कि विश्वविद्यालय की भी पहचान मजबूत होती है।

प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा होगी राशि
एनएसएस की नोडल पदाधिकारी पतत्री माली ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत कुल 10,049 रुपये की राशि एकत्र की गई है। यह पूरी राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाएगी ताकि इसे पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए भेजा जा सके। उन्होंने अभियान में सहयोग देने वाले सभी लोगों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।