स्वर्गीय सीरोमन सिंह जी की 25वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: NH-33 बालिगुमा स्थित मथुरा पैलेस में आज स्वर्गीय श्री सीरोमन सिंह जी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आरम्भ संस्था और सीरोमन सिंह मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों स्वयंसेवकों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानव सेवा के लिए रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय सीरोमन सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई, जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष मथुरा सिंह, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, विजय खान, एल. बी. सिंह, प्रिंस सिंह, अनीता सिंह, आरम्भ संस्था के संस्थापक सत्यम सिंह और अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

रक्तदान के माध्यम से समाज सेवा की प्रेरणा
आरम्भ संस्था के संस्थापक सत्यम सिंह ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ-साथ विभिन्न आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि समाज में जागरूकता बढ़ रही है। शिविर में नारायणा हेल्थ ब्लड सेंटर की टीम ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया और एकत्रित रक्त को जरूरतमंद मरीजों तक समय पर पहुँचाने का आश्वासन दिया।

स्व. सीरोमन सिंह जी के आदर्शों से प्रेरित सामाजिक कार्यक्रम
आरम्भ संस्था के अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह ने कहा कि स्व. सीरोमन सिंह जी ने सदैव समाज सेवा और शिक्षा को अपना जीवन ध्येय बनाया। उन्हीं की प्रेरणा से हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष उनकी 25वीं पुण्यतिथि को और विशेष बनाने के लिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान देने की अपील की।