दुर्गा पूजा की तैयारियाँ तेज, जमशेदपुर में ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त, पूजा समितियों ने रखी समस्याएँ।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: दुर्गा पूजा को लेकर शहर में तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की ओर से रविवार को सेंट्रल जोन-ए और सेंट्रल जोन-बी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों और समिति के प्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्याएँ रखीं और पूजा के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं की मांग की। सेंट्रल जोन-ए की बैठक श्री श्री क्षेत्रीय दुर्गा पूजा समिति, आदर्श नगर, बागुन नगर में हुई, जिसमें 36 पूजा समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं, संध्याकाल में बंगाल क्लब परिसर में सेंट्रल जोन-बी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें 32 पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में ट्रैफिक जाम की समस्या मुख्य मुद्दा रही। गोलमुरी और सिदगोडा क्षेत्रों में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन से बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई। समितियों ने आग्रह किया कि मुख्य सड़कों पर तोरण द्वार न बनाए जाएँ ताकि यातायात बाधित न हो। इसके अलावा राजस्थान फूड प्लाजा समिति ने चहारदीवारी की मरम्मत, गाढ़ाबासा समिति ने डस्टबिन उपलब्ध कराने, सर्कस मैदान समिति ने अवैध अतिक्रमण हटाने, तथा कई समितियों ने सलैग आपूर्ति और पेड़ों की छंटाई की मांग उठाई। साकची में नवमी और विजयादशमी के दिन मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा में बाधा डालने वाले अवैध फुटपाथ विक्रेताओं पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया गया।

केंद्रीय समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने बताया कि जुस्को द्वारा सड़क मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और मंगलवार से सलैग आपूर्ति भी प्रारंभ हो जाएगी। नगर आयुक्त के साथ बैठक कर पूजा से पहले सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नशा मुक्त शोभायात्रा निकालने का प्रयास किया जाएगा और समय पर विसर्जन संपन्न कराया जाएगा। बैठक में संरक्षक बृजभूषण सिंह, रामबाबू सिंह, विभिन्न थाना प्रभारी और समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।