सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, नटवरलाल गिरफ्तार – जमशेदपुर पुलिस का खुलासा
1 min read
जमशेदपुर : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक नटवरलाल को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान असम निवासी प्रसन्जीत नाहा के रूप में हुई है, जो फिलहाल कदमा के रामनगर में रह रहा था।पुलिस ने बताया कि कार्रवाई दीक्षा महतो की लिखित शिकायत पर की गई, जिसमें आरोप था कि प्रसन्जीत नाहा ने खनन विभाग, आयकर विभाग और कृषि विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 9 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की। इसके लिए आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र, विभागीय मुहरें और जॉब ऑफर लेटर का इस्तेमाल किया।कदमा पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक HP लैपटॉप, खनन, कृषि और जीएसटी विभाग की फर्जी मुहरें, जॉब ऑफर लेटर और उम्मीदवारों की मार्कशीट बरामद की। सभी सामानों को विधिवत जप्त कर लिया गया है।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि प्रसन्जीत नाहा पहले भी कई लोगों को इसी तरह सरकारी नौकरी का लालच देकर ठग चुका है।सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आरोपी बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से जालसाज़ी कर रहा था। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर होने वाली ठगी से सतर्क और सावधान रहें।