कोविड19 काल और पुलिस की बेहतर कार्य के लिए जिला में हुई क्राइम मीटिंग
जमशेदपुर पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग के लिए किया क्राइम मीटिंग । जहा एक वर्ष का सभी थाना का लेखा जोखा के साथ आगामी बेहतर कार्य प्रणाली का दिशा सुनिश्चित की गई
कोविड 19 में किए गए थाना की कार्य शैली में हुई त्रुटियों पर चर्चा के लिए जनशेदपुर में एक क्राइम मीटिंग की गई जहा शहर और गांव क्षेत्र के साभी थाना के प्रभारी इस मीटिंग में शामिल हुए और थाना वाइज समीक्षा की गई जहा कई थाना में हुए गलतियों पर चर्चा के साथ अच्छे कार्य किए पुलिस अधिकारियों प्रोत्साहित भी किया गया । जहा जिला पुलिस कप्तान ने बताया की लॉक डाउन में पुलिस कैसे काम की और आगे कैसे काम करेगी इस पर भी चर्चा की गई ।
