साकची गुरुद्वारा संगत करेगी शहीदी नगर कीर्तन का स्वागत।

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर में 26 अगस्त को साकची गुरुद्वारा की समूह साध संगत शहीद चौक, बीजेपी कार्यालय के सामने शहीदी नगर कीर्तन का भव्य स्वागत करेगी। इस कार्यक्रम का नेतृत्व गुरुद्वारा के प्रधान एवं मुख्य सेवादार हरविंदर सिंह मंटू करेंगे।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत वर्ष पर आयोजन
प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि यह नगर कीर्तन श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ एवं शहीद भाई मती दास, सती दास जी की स्मृति को समर्पित है। नगर कीर्तन के आगमन पर फूलों की बरसात मुख्य आकर्षण होगी।

तोरण द्वार और जलपान की व्यवस्था
कार्यक्रम के दौरान साकची शहीद चौक कालीमाटी रोड पर पालकी साहब में विराजमान गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वागत के लिए तोरण द्वार लगाए जाएंगे। पांच प्यारों का स्वागत किया जाएगा और संगत के लिए स्टॉल लगाकर जलपान की व्यवस्था भी की जाएगी।