दुनिया की चुनौतियों के बीच जिम्मेदार नेतृत्व की जरूरत: एक्सएलआरआइ के दीक्षांत समारोह में अश्विनी तिवारी का संबोधन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में शनिवार को ब्लेंडेड पीजीडीएम प्रोग्राम के दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कुल 189 छात्रों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी थे, जबकि अध्यक्षता एक्सएलआरआइ के निदेशक डॉ. (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज एस.जे. ने की।

चार छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक
समारोह में फाइनांस, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट और इमर्जिंग सीएचआरओ जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों से स्नातक हुए छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस बैच में फाइनांस के 24, एचआरएम के 36, बीएम के 82 और इमर्जिंग सीएचआरओ के 47 छात्र शामिल थे। इनमें से सोनल अरोड़ा, सौम्या सिबानी साहू, श्रुति मित्रा और साई सुप्रिया भुपथिराजू को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

लीडरशिप, एआई और क्लाइमेट चेंज पर जोर
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अश्विनी तिवारी ने छात्रों को प्रासंगिकता, योगदान और चरित्र को सफलता की कुंजी बताते हुए समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंडस्ट्री और क्लाइमेट चेंज जैसी चुनौतियों के बीच जिम्मेदार नेतृत्व की आवश्यकता और बढ़ गई है। वहीं, संस्थान के निदेशक और अन्य प्रोफेसरों ने विद्यार्थियों को ज्ञान, धैर्य, न्याय और संयम जैसे मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी और एक्सएलआरआइ के 75 वर्षों की गौरवशाली परंपरा को रेखांकित किया।