“पेट बढ़ने से बढ़े किडनी, लीवर और हृदय की बीमारी का खतरा, डॉक्टरों ने दी चेतावनी”
1 min read
बिहार:भागलपुर में बदलती जीवनशैली और खानपान के कारण मोटापे की समस्या बढ़ रही है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग में बड़ी संख्या में लोग मोटापे से परेशान होकर इलाज के लिए आ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, अगर लोग अपना वजन नियंत्रित नहीं करेंगे तो उन्हें किडनी, लीवर और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

मायागंज अस्पताल के डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि हाल के महीनों में करीब 35 प्रतिशत मरीजों की तोंद बढ़ी हुई मिली। बीते जुलाई महीने में 510 लोग किडनी, दिल और लीवर से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए पहुंचे, जिनमें से 183 मरीजों का बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 26 या उससे अधिक था।

डॉक्टरों के अनुसार, घरों में खानपान का पैटर्न भी बदल चुका है। पहले साल में केवल कुछ बार ही तला-भुना भोजन बनता था, लेकिन अब बच्चों के टिफिन में भी ज्यादा तला-भुना और फैटी खाना, नूडल्स, बिस्किट और चॉकलेट शामिल हो रहे हैं। मोटापे से बचने के लिए बीएमआई जांचते रहना, बाहर का खाना कम करना, नियमित व्यायाम करना और घर का पौष्टिक भोजन लेना जरूरी है।