प्रधानमंत्री मोदी ने गयाजी में 13,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया, पाकिस्तान को चेताया और विपक्षी दलों पर घुसपैठियों के बहाने वोट बैंक राजनीति का आरोप लगाया
1 min read
बिहार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के गयाजी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बोधगया स्थित एएमयू परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की ड्रोन और मिसाइल हमलों को भारत ने विफल कर दिया।

इसके साथ ही उन्होंने संविधान (130वां) संशोधन विधेयक का समर्थन किया और कहा कि जेल जाने वाला कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री अब सत्ता में नहीं रह सकेगा।पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए बिहारियों का हक घुसपैठियों को देने का आरोप लगाया। उन्होंने रोजगार और सामाजिक कल्याण योजनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार बिहार में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ा रही है।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 16 हजार लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां भी वितरित कीं।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी समेत कई नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी ने गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके अलावा उन्होंने 13,000 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल, सड़क, ऊर्जा, स्वास्थ्य और जलापूर्ति से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बेगूसराय के सिमरिया में गंगा नदी पर बने नए 6 लेन पुल का उद्घाटन करने के लिए रवाना हुए।