दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

दिल्ली:दिल्ली में बुधवार सुबह हड़कंप मच गया जब 6 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को खाली कराया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरी तरह से जांच शुरू कर दी। सभी स्कूलों की इमारतों और आसपास के इलाकों को खंगाला जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी तरह का विस्फोटक मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।इस घटना से अभिभावकों और बच्चों में दहशत का माहौल है। पुलिस जांच कर रही है कि यह धमकी किसी शरारत का नतीजा है या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है। सुरक्षा एजेंसियां ईमेल की ट्रेसिंग कर रही हैं ताकि धमकी भेजने वाले का पता लगाया जा सके।