जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की बैठक संपन्न, तैयारियों पर मंथन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की कार्य समिति की बैठक बुधवार को भालूबासा स्थित होटल मिस्टी इन में हुई। अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महासचिव आशुतोष सिंह ने स्वागत भाषण दिया और अंकेक्षक प्रदीप दास ने पिछले वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में बीते वर्ष के अनुभवों और इस वर्ष की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बारिश से चुनौतियाँ बढ़ीं, विसर्जन घाटों पर ध्यान देने की आवश्यकता।
बैठक में सदस्यों ने स्वीकार किया कि इस बार अधिक वर्षा के कारण कई पूजा स्थलों की स्थिति चिंताजनक है। सड़कों की खराब हालत और विसर्जन घाटों की मरम्मत को लेकर तुरंत कार्यवाही की जरूरत बताई गई। स्वर्णरेखा घाट, वेली बोधन घाट और बड़ौदा घाट की समस्याओं को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने पर सहमति बनी। साथ ही, बढ़ती समितियों की संख्या को देखते हुए नए घाटों के निर्माण पर भी विचार हुआ।

13 नई समितियाँ जुड़ीं, 23 अगस्त को होगी अगली बैठक।
इस वर्ष 13 नई पूजा समितियों ने केंद्रीय समिति की सदस्यता ग्रहण की है। बैठक में मानगो फ्लाईओवर निर्माण से प्रभावित समितियों की समस्या पर भी चर्चा हुई। बारिश की संभावना को देखते हुए विशेष तैयारी पर जोर दिया गया और प्रत्येक ज़ोन के पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की समितियों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया। समिति ने तय किया कि 23 अगस्त को होने वाली अगली बैठक में सभी पूजा समितियाँ भाग लेंगी और जल्द ही प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मुलाकात करेगा। बैठक का समापन कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।