September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

आसनसोल से रांची तक शहीदी यात्रा होगी लाइव।

1 min read

न्यूज टेल डेस्क: गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर असम से आने वाली शहीदी यात्रा को अब घर बैठे भी देखा जा सकेगा। शहर के पांच सिख युवाओं की टीम ने यह जिम्मेदारी उठाई है। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सेंट्रल सिख नौजवान सभा के सहयोग से यह पूरी यात्रा यूट्यूब पर लाइव प्रसारित की जाएगी।

पांच सिख युवाओं का अनोखा प्रयास।

इस टीम में सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतवीर सिंह सोमू, चेयरमैन चंचल भाटिया, समाजसेवी इंदरजीत सिंह, बहादर गतका ग्रुप के जगजीत सिंह और सिमरन भाटिया शामिल हैं। टीम ने बताया कि जिन बुजुर्गों या संगत के सदस्यों के लिए यात्रा में शामिल होना संभव नहीं है, वे मोबाइल या टीवी पर इसे देख सकेंगे। इसी सोच के साथ “350 Saal Shaeedi Nagar Kirtan” नाम से लाइव प्रसारण की तैयारी की गई है।

सीजीपीसी और नौजवान सभा ने किया पोस्टर जारी।

इस संबंध में आज सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में लाइव यात्रा का पोस्टर जारी किया गया। कार्यक्रम में सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह मौजूद रहे। सरदार भगवान सिंह ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि असम से आने वाली यात्रा की कॉर्डिनेटर टीम को भी इसकी जानकारी दी जाएगी, ताकि संगत एक साथ इस यात्रा का आनंद ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.