नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ।

न्यूज टेल डेस्क: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में 12 से 18 अगस्त 2025 तक विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग कमिटी द्वारा एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया। शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशों के अनुरूप यह अभियान छात्रों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया कदम है। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने किया और कहा कि “रैगिंग मानवीय गरिमा का उल्लंघन है, और एनएसयू शिक्षा व जागरूकता के माध्यम से इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

जागरूकता रैली, कार्यशालाएँ और रचनात्मक प्रतियोगिताएँ।
सप्ताहभर आयोजित कार्यक्रमों में छात्रों और शिक्षकों ने रैली निकालकर रैगिंग विरोधी संदेश दिया। शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ों विद्यार्थियों ने रैगिंग से दूर रहने और पारस्परिक सम्मान बनाए रखने का संकल्प लिया। कानूनी विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों और पूर्व छात्रों की मौजूदगी में कार्यशालाएँ व सेमिनार हुए, जिनमें रैगिंग के सामाजिक, कानूनी और मानसिक प्रभावों पर चर्चा हुई। इसके अलावा पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताएँ तथा रैगिंग पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शन ने छात्रों को गहन संदेश दिया।

“भयमुक्त वातावरण हर छात्र का अधिकार है” – प्रो. नाज़िम खान।
कार्यक्रमों की देखरेख विश्वविद्यालय की रैगिंग विरोधी समिति और छात्र कल्याण प्रकोष्ठ ने की। प्रशासनिक अधिष्ठाता प्रो. नाज़िम खान ने कहा कि “प्रत्येक विद्यार्थी को भयमुक्त वातावरण में अध्ययन करने का अधिकार है। पारस्परिक सम्मान और सौहार्द किसी भी प्रगतिशील शैक्षणिक संस्थान के आधार स्तंभ हैं।” इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. श्रद्धा वर्मा, मुख्य वित्त अधिकारी वाई ज्योति, विभिन्न संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।