रामदास सोरेन की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित।

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के साकची स्थित मंत्री कैम्प कार्यालय में रविवार, 17 अगस्त 2025 को संध्या 5:30 बजे आन्दोलनकारी नेता एवं झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे स्वर्गीय रामदास सोरेन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

झामुमो नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय सचिव व विधायक समीर मोहंती, केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी, सिल्ली विधायक अमित महतो, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मु सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय रामदास सोरेन को याद करते हुए उनके योगदान को अमर बताया।

जनमानस की बड़ी भागीदारी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम नागरिकों ने भाग लिया। इस मौके पर वीर सिंह सुरेन, शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, अरुण प्रसाद, विक्टर सोरेन, विजय महतो, अंकित सिंह, नान्टु सरकार, कमलजीत कौर गिल, सबिता सिंह, राजु श्रीवास्तव समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। श्रद्धांजलि सभा के दौरान वातावरण भावुक हो गया और सभी ने उनके अधूरे सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।