September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस।

न्यूज टेल डेस्क: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक पदाधिकारी, गणमान्य अतिथि, संकाय सदस्य, कर्मचारी, विश्वविद्यालय एवं नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए। समारोह की शुरुआत माननीय कुलाधिपति श्री मदनमोहन सिंह और कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई। गृह रक्षा वाहिनी और अन्य सुरक्षा इकाइयों ने संयुक्त रूप से ध्वज को सलामी दी, वहीं विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को और भी ऊर्जावान बना दिया।

युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वान

अपने संबोधन में कुलाधिपति श्री मदनमोहन सिंह ने युवाओं की राष्ट्र के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका पर जोर देते हुए अनुशासन, नवाचार और राष्ट्र सेवा के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने ‘आचार, व्यवहार और विचार’ के तीन मंत्र को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। वहीं कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने कहा कि स्वतंत्रता केवल ऐतिहासिक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन प्रतिदिन करना होता है। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि यहां ऐसे छात्र तैयार किए जाते हैं जो न्याय, समानता और प्रगतिशील भारत की भावना को बनाए रखें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया समारोह का आकर्षण

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भाषण भी दिए गए। कार्यक्रम को कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान, मुख्य वित्त अधिकारी वाई ज्योति, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ़, श्री मृत्युंजय झा और डॉ. आर.एन. शर्मा ने भी संबोधित किया। नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस केवल आज़ादी का उत्सव नहीं था, बल्कि एक प्रबुद्ध और सशक्त राष्ट्र निर्माण के संकल्प को मजबूत करने का अवसर भी बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.