सी.पी.एस. आदित्यपुर के जूनियर विंग ने हर्षोल्लास के साथ मनाई जन्माष्टमी।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: आदित्यपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आज जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। यह भव्य आयोजन विद्यालय के जूनियर विंग द्वारा किया गया, जिसमें नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। भगवान कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजे बच्चों ने कार्यक्रम में रंग और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास की भावना से भर गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना, भगवान कृष्ण के जीवन, उपदेशों और प्रेम, मित्रता व धर्म के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।

विद्यालय के प्राचार्य श्री रामा शंकर सिंह और शिक्षकों ने बच्चों के उत्साह व रचनात्मकता की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले शिक्षकों का विशेष धन्यवाद किया।