स्वतंत्रता दिवस के पूर्व तुलसी भवन में देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन एवं तुलसी भवन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय विद्यालय स्तरीय देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को देशभक्ति गीतों पर आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। नगर के 27 विद्यालयों से कुल 216 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष गुप्ता, क्रिटिकल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुनील केडिया, संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद, महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी, कोषाध्यक्ष विमल कुमार जालान एवं कार्यकारिणी सदस्य प्रसन्न वदन मेहता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. शायन्तनी बनर्जी, जया मुखर्जी एवं रुबीता बनर्जी शामिल रहीं। इस अवसर पर प्रतिभागी विद्यालयों के नृत्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ. रागिनी भूषण, डॉ. यमुना तिवारी व्यथित, डॉ. अजय कुमार ओझा, अशोक पाठक स्नेही, अरुणा भूषण शास्त्री, माधवी उपाध्याय, डॉ. वीणा पांडेय भारती सहित कई गणमान्य लोगों का योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।