इलेक्ट्रोटेक्स 2025 में सोना देवी विश्वविद्यालय के छात्रों की बड़ी उपलब्धि।

न्यूज टेल डेस्क: सोना देवी विश्वविद्यालय के डिप्लोमा सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गालुडीह द्वारा आयोजित इलेक्ट्रोटेक्स 2025 तकनीकी मॉडल प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान हासिल किया। “सॉल्यूशन्स वारियर्स” नामक टीम ने फायर फाइटिंग रोबोट का मॉडल तैयार किया, जिसकी विशेषज्ञों ने सराहना की। टाटा मोटर्स के चीफ ऑफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस अनुराग सक्सेना और कमेटी के अन्य सदस्यों ने निरीक्षण के बाद टीम को विजेता घोषित किया।
टीम ने दिखाई रचनात्मकता और टीमवर्क।
इस प्रदर्शनी में झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेजों के करीब 40 मॉडल प्रस्तुत किए गए। सोना देवी विश्वविद्यालय की विजेता टीम में अमन दास, गौतम महाली, शुभोदीप रॉय और गौतम दास शामिल थे। टीम ने मिलकर मेहनत और रचनात्मकता से यह मॉडल तैयार किया। एसडीयू स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष पूजा तिवारी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों का कोऑर्डिनेशन बेहतरीन रहा और उन्होंने एक टीम की तरह काम किया।
विश्वविद्यालय प्रबंधन का छात्रों को प्रोत्साहन।
सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यदि छात्र इसी तरह शिक्षा और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे, तो विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें नए मॉडल बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इलेक्ट्रोटेक्स 2025 में विश्वविद्यालय के बीटेक सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भी अपने मॉडल प्रस्तुत किए।