डेंगू के बढ़ते खतरे के बीच गोविंदपुर में युद्धस्तर पर सफाई अभियान, डॉ परितोष सिंह बने स्वच्छता दूत– रिपोर्ट: डॉ परितोष सिंह
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: गोविंदपुर में डेंगू और मौसमी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष सिंह ने स्वच्छता अभियान की कमान संभाल ली है। पिछले पांच दिनों से जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अपने निजी खर्च पर युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 300 ट्रैक्टर कचरे का निस्तारण किया जा चुका है। स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं ने इस पहल की जमकर सराहना की है और डॉ परितोष को “स्वच्छता दूत” की उपाधि दी है।
कंपनियों पर साधा निशाना, चेताया- चक्का जाम होगा अगर नहीं बदला रवैया।
इस अभियान के संबंध में डॉ परितोष ने कहा कि गोविंदपुर के चारों ओर बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन वे अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में पूरी तरह विफल हैं। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां केवल प्रदूषण फैला रही हैं और सरकार भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जनता की समस्याओं को देखते हुए यह स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कंपनियों का यही रवैया रहा तो जल्द ही उनके खिलाफ चक्का जाम किया जाएगा।
तीन तल्ला से लेकर मेन रोड तक चला सफाई अभियान, युवाओं का मिला भरपूर सहयोग।
साफ-सफाई अभियान के तहत तीन तल्ला क्षेत्र के चार स्थानों, एलआईजी के चार इलाकों, हाट बाजार, रामपुर गिट्टी मशीन, सामुदायिक विकास मैदान, मार्केट रोड और मेन रोड सहित कई क्षेत्रों से कचरे का निस्तारण किया गया। इस अभियान में पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा ने अहम भूमिका निभाई, साथ ही दिनेश सिंह, अनिल कुमार, राजबान सिंह, निकेश कुमार, प्रशांत चौधरी, विमल कुमार और पप्पू कुमार जैसे युवाओं ने भी सक्रिय सहयोग दिया।